प्रश्न: मुझे तैयारी BPSC के लिए केवल एक वर्ष का समय मिला है, क्या मैं इतने समय में BPSC कर सकता हूँ?






उत्तर:


वैसे BPSC की तैयारी के एक से दो साल की गहन अध्ययन की आवश्यकता होती, क्योंकि पाठ्यक्रम बहुत विस्तृत है और विषय पर समझ एवं पकड़ बनाना आवश्यक होेता है इसमें समय लगता है।
एक वर्ष के समय में थोड़ी कठिनाई हो सकती है विषय पर समझ को लेकर प्रश्नों के बदलते स्वरूप को लेकर। परन्तु अगर सही रणनीति, बेहतर मार्गदर्शन और लगन के साथ इसे एक वर्ष में भी किया जा सकता है।
इसके लिए व्यक्ति की पारिवारिक पृष्ठभूमि उसकी शैक्षणिक योग्यता अर्थात् आधारभूत जानकारी आदि उसकी तैयारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर यह सब अनुकूल है तो इसके साथ-साथ कड़ी मेहनत करके सफलता पायी जा सकती है।शुरूआत मे